दिल्ली: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने पद्मश्री से सम्मानित संस्कृत के विद्वान प्रोफेसर भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी (वागीश शास्त्री) के निधन पर गुरूवार को शोक जताया और कहा कि युवाओं के बीच संस्कृत को लोकप्रिय बनाने में अमूल्य योगदान दिया। त्रिपाठी का बुधवार की देर रात वाराणसी में निधन हो गया । वह 87 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। संस्कृत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले त्रिपाठी को वर्ष 2018 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वागीश शास्त्री जी के निधन पर शोक जताया और ट्वीट किया। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि प्रख्यात भाषाविद व विद्वान, ‘पद्म श्री’ प्रो. भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी ‘वागीश शास्त्री’ जी का निधन अत्यंत दुःखद और ज्ञान परंपरा की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आगे लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
यह भी पढ़े:http://श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर HC ने सुनाया फैसला, सभी आर्जियों का चार महीने में करें निपटारा