नई दिल्ली: गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनावों से पहले, प्रधान मंत्री (PM) नरेंद्र मोदी अपने चिंतन शिविर के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 150 से अधिक वरिष्ठ नेताओं को संबोधित कर रहे है । आज से जयपुर में शुरू हुई तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन प्रमुख, मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, इस पार्टी के रूप और स्वरूप को जब हम देखते हैं तो गर्व तो होता ही है, लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाले पार्टी के सभी लोगों को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि, मेरे मन में ये कसक रह जाएगी कि मैं खुद राजस्थान नहीं पहुंच पाया। 21वीं सदी का समय भारत के लिए काफी अहम है। दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है।
पीएम ने वर्चुअल तरीके से किया संबोधित
हालांकि पीएम (PM) मोदी खुद जयपुर नहीं गए हैं, उन्होंने इस बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया । बीजेपी पदाधिकारियों की इस बैठक में बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे हैं, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं । नड्डा ने दीप प्रज्वलित कर इस बैठक की शुरुआत की । मंच पर जेपी नड्डा के अलावा सतीश पुनिया भी मौजूद नजर आए । नड्डा ने पीएम मोदी के संबोधन से पहले गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि, राजस्थान का नाम गहलोत सरकार के कुशासन के चलते बदनाम हो रहा है । बीजेपी ऐसी सरकारों के काम को उजागर करेगी। राजस्थान में बीजेपी का कमल खिले इसके लिए काम किया जाएगा ।
यह भी पढ़े: http://आज का पंचांग व दैनिक राशिफल उत्तराखंड जागरण पर