Saturday, October 5, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशपीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने भारत के...

पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने भारत के पीएम, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

PM MODI Oath-Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर ने शपथ ले ली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 7 देशों के नेताओं के अलावा देश के फिल्मी सितारों ने भी हिस्सा लिया। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेस्सी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी नजर आए। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन मेहमानों से खचाखच भरा हुआ है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सात देशों के शासनाध्यक्षों, कई देशों के राजदूतों-उच्चायुक्तों, देश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों समेत करीब आठ हजार लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular