दिल्ली: बीसपी (BSP) ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने प्रेस कांफ्रेस कर शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रपति चुनाव में बीएसपी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) और एनडीए (NDA) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) में से किसे समर्थन देंगी। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए, द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद (Presidential Election 2022) के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। हमने यह अति महत्वपूर्ण फैसला बीजेपी और एनडीए के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है। बल्कि अपनी पार्टी के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए यह फैसला लिया है।”
यह भी पढ़े: http://डॉक्टरों की लापरवाही से गई महिला की जान, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा स्पंज का टुकड़ा