Tuesday, September 10, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशदिल्ली तक तेजस का सफर और फ्लाइट से लद्दाख, IRCTC का नया...

दिल्ली तक तेजस का सफर और फ्लाइट से लद्दाख, IRCTC का नया ट्रिप प्लान

दिल्ली: टूरिज्म सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में बहुत से लोग ट्रिप की प्लानिंग करते हैं। ऐसे ही पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बेहतरीन पैकेज की शुरुआत की है। इसमें ना सिर्फ रेलवे की स्पेशल ट्रेन तेजस (Tejas) से सफर होगा बल्कि इसके बाद फ्लाइट से लेह-लद्दाख की ट्रिप भी शामिल होगी। साथ ही लद्दाख में रुकने और घूमने का पूरा इंतजाम भी पैकेज के अंदर शामिल किया गया है। इस पूरी ट्रिप में क्या कुछ खास है आपको बताते हैं। कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस से लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा किया जाएगा। इसके बाद यहां से फ्लाइट के जरिए लद्दाख का सफर होगा। आईआरसीटीसी ने इसके लिए जून से अगस्त तक चार पैकेज रखे हैं। सात दिनों के इस पैकेज के लिए बुकिंग की भी शुरुआत हो चुकी है। इस पैकेज में ट्रेन और फ्लाइट की यात्रा के साथ ही लद्दाख में थ्री स्टार होटल में रुकने और अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने की भी व्यवस्था की गई है।

इस ट्रिप में स्तूप और मठों के दर्शन, नुब्रा वैली में नाइट कैंप और पैंगोंग लेक के विजिट समेत कई जगहों पर घूमने की व्यवस्था की गई है। साथ ही होटल में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी पैकेज में शामिल की गई है। इसके लिए चार पैकेज तैयार किए गए हैं। पहला 22 से 29 जून, दूसरा 4 से 11 जुलाई, तीसरा 20 से 27 अगस्त और चौथा 31 अगस्त से 7 सितंबर तक रखा गया है।

ट्रिप का खर्च

इस ट्रिप के लिए दो लोगों के एक साथ ट्रिप के लिए प्रति यात्रा 44500 रुपये देने होंगे जबकि तीन यात्रियों के एकसाथ ट्रिप के लिए प्रति यात्री 43900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं बच्चे साथ होने पर प्रति बच्चा 42000 रुपये का खर्च आएगा। पैकेज की बुकिंग के लिए सीधे आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930911 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:http://लखनऊ: मोहनलालगंज के भसंडा गांव में तालाब में डूबकर युवक की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular