दिल्ली: इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर पिछले साल जून से 6.2 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न (ITR) और करीब 21 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट भरे गए हैं। पीटीआई की खबर के अनुसार, विभाग ने कहा कि आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 10 फरवरी, 2022 तक करीब 21 लाख बड़े कर ऑडिट रिपोर्ट (TAR) भरे गए हैं। नया आयकर पोर्टल 7 जून, 2021 को शुरू हुआ था।
Around 6.2 crore ITRs & about 21 lakh major TARs filed on the new e-filing portal of ITD till 10th Feb, 2022.
2 new email ids- TAR.helpdesk@incometax.gov.in & ITR.helpdesk@incometax.gov.in have also been provided to assist filers for resolution of grievances related to e-filing. pic.twitter.com/VRGsfnddum— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 11, 2022
कौन से फॉर्म कितने
असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए जमा कुल 6.2 करोड़ आयकर रिटर्न में से 48 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.97 करोड़), नौ प्रतिशत आईटीआर-2 (56 लाख), 13 प्रतिशत आईटीआर-3 (83 लाख) और 27 लाख आईटीआर-4 (1.66 करोड़), आईटीआर-5 (11.3 लाख), आईटीआर-6 (5.2 लाख) और आईटीआर-7 (1.41 लाख करोड़) थे।
रिटर्न की आखिरी तारीख
सरकार ने जनवरी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनियों के मामले में आयकर रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी। वहीं 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट’ जमा करने की समयसीमा 15 फरवरी है।
करदाता के लिए दो ई-मेल आईडी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किसी भी करदाता को हुई किसी परेशानी या शिकायत के लिए दो ई-मेल आईडी उपलब्ध कराए हैं:
ITR.helpdesk@incometax.gov.in
TAR.helpdesk@incometax.gov.in
करदाता अपनी बात इन ई-मेल आईडी पर रख सकते हैं। डिपार्टमेंट करदाताओं को एसएमएस, ईमेल और ट्विटर के जरिए आखिरी तारीख से पहले रिटर्न फाइल करने की सलाह दे रहा है।