लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आवारा जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है । हाईवे आए दिन हादसे हो रहे हैं, किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं । वहीं कल देर रात एक सांड ने एक्सप्रेस (Tejas Express Train) ट्रेन को ही रोक़ दिया। अचानक ट्रेन रुकने पर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । अधिकारियों से लेकर कर्मचारी सकते में आ गए । हालांकि सांड के हटने पर ट्रेन आगामी स्टेशन को रवाना कर दिया गया ।
दरअसल कानपुर पुल बांया किनारा (गंगाघाट) रेलवे स्टेशन से देर शाम दिल्ली से चलकर कानपुर होते हुए लखनऊ जा रही कॉरपोरेट तेजस एक्सप्रेस ट्रेन डाउन लाइन से होते हुए स्पीड से जा रही थी । लेकिन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार उस वक़्त थम गई जब ऋषि नगर केबिन के पास समय करीब 08:53 बजे लगे सिग्नल के सामने अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आ गया । जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा में लगे RPF-GRP कर्मियों में हड़कम्प मच गया । साथ ही यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सांड के हट जाने के बाद ट्रेन (Tejas Express Train) को आगामी स्टेशन को रवाना कर दिया गया। साथ ही चालक ने स्टेशन मास्टर को जानकारी देकर मामले को नोट कराया है।