Tuesday, September 10, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तरप्रदेशBJP विधायक कैलाश खरवार की कार डंपर से टकराई, विधायक ट्रामा सेंटर...

BJP विधायक कैलाश खरवार की कार डंपर से टकराई, विधायक ट्रामा सेंटर में भर्ती

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की चकिया विधानसभा (Chakia) से बीजेपी विधायक कैलाश खरवार (BJP MLA Kailash Kharwar) की स्कॉर्पियो सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बीजेपी विधायक समेत उनके ड्राइवर और गनर को गहरी चोट आई हैं। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर (Trauma Centre Varanasi) के लिए रेफर कर दिया गया।

खबर के मुताबिक मंगलवार रात बीजेपी विधायक कैलाश खरवार अपनी स्कॉर्पियो से अपने गांव साराडीह लौट रहे थे, तभी चकिया-मुगलसराय मार्ग पर गोनिया गांव के नजदीक उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में कैलाश खरवार को गंभीर चोट आई है। टक्कर होते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और कार में सवार बीजेपी विधायक, उनके गनर और चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्होंने तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular