लखनऊ: मथुरा (Mathura) के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद (Shri Krishna Janmasthan ) पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (HC) में सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई कोर्ट नंबर चार में हुई। सीरियल नंबर 48 पर लगे इस मुकदमें की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मूल वाद की सुनवाई में किसी भी तरह का दखल देने से इनकार कर दिया। इस मामलें में जस्टिस सलिल कुमार राय की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट (HC) ने फैसला देते हुए कहा यह बहुत बड़ा और गंभीर मामला है। इस मामले में सुनवाई को निर्धारित समय सीमा में पूरा किए जाने का आदेश नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने मूल वाद के साथ याचिकाकर्ता द्वारा दाखिल की गई दो अर्जियों का जल्द निस्तारण करने का निचली अदालत को आदेश दिया है।
यह भी पढ़े:http://मुख्य सचिव ने सचिवालय में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में बैठक ली