लखनऊ: यूपी (UP) में शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। इस दौरान तेज आंधी भी चली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को भी पूर्वी के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के जिलों में भी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।वहीं 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर, रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 23 मई से राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। 26 मई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा। ऐसे में तापमान में गिरावट के साथ-साथ गर्मी में कमी आएगी और ‘लू’ चलने का भी कोई अनुमान नहीं हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा से खराब’ श्रेणी में है। आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
यह भी पढ़े: http://मुख्तार अंसारी पर ED ने कसा शिकंजा, मनी लांड्रिंग केस में विधायक बेटे से भी पूछताछ