लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया को विवेकानंदपूरी वार्ड में सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, महापौर ने दिए कार्यवाही के निर्देश। महापौर को महानगर के सेक्टर ए स्थित भामाशाह पार्क और तिकोनिया पार्क के आस पास पूरी कॉलोनी में गंदगी की भरमार। स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कॉलोनी में महीनों नही आता कोई सफाई कर्मी। औचक निरीक्षण पर पहुंची महापौर से स्थानीय कॉलोनी वासियों/ प्रातः टहलने वालो ने की स्थानीय पार्षद की शिकायत। पार्षद वोट नही मिलने पर नही होने देते कॉलोनी में सफाई । महापौर ने गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर राम लखन को निलंबित करने के दिये निर्देश। सफाई में भेदभाव नही होगा बर्दास्त, सफाई पर सबका हक: महापौर संयुक्ता भाटिया महापौर ने अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौधरी को एडवाइजरी जारी करने के दिये निर्देश, वार्डो में सफाई में भेदभाव हुआ तो बीट इंचार्ज और सुपरवाइजर होंगे जिम्मेदार।
लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने विवेकानंदपूरी वार्ड में किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां, महापौर ने दिए कार्यवाही के निर्देश
RELATED ARTICLES