लखनऊ: मोहनलालगंज के भसंडा गांव में तालाब में डूबकर युवक की मौत। एक घंटे पहले घर से खेत में भैस बंधाने की बात कहकर निकला था युवक। परिजनो के मुताबिक मिर्गी का दौरा आने के चलते युवक तालाब में डुबा। युवक की तलाश में जुटे परिजनो ने तालाब में हाथ बाहर निकला देखा तो अंदर उतरकर बाहर निकाला शव। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर।
यह भी पढ़े: http://बुलडोजर के खौफ में मुख्तार अंसारी के करीबी ने खुद ही तोड़ डाला अपना अवैध निर्माण