लखनऊ: पीएम (PM) नरेन्द्र मोदी (PM Modi) कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके मंत्रियों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे। ये डिनर लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले पर होगा। योगी के दूसरी बार सीएम बनने के बाद पीएम (PM) मोदी पहली बार उनके घर जायेंगे। योगी ने सभी मंत्रियों को सोमवार की सुबह तक लखनऊ पहुंच जाने को कहा है। दिल्ली जाकर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को इस भोज के लिए न्यौता दिया था. पीएम मोदी दूसरी बार यूपी के सीएम के घर पर डिनर करेंगे।
बता दें कि, बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर 16 मई को पीएम मोदी भगवान बुद्ध की जन्म स्थली नेपाल के लुंबिनी जायेंगे. वहां से लौटकर वे यूपी के कुशीनगर एयरपोर्ट आयेंगे। लौटते समय कल शाम को वे लखनऊ में रूकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए रखे गए डिनर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं
यह भी पढ़े: http://ऋषिकेश में अब हर शनिवार बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी