देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार देर रात रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस गोरखपुर से देवरिया आ रही थी और घायल यात्री एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया और बस पलट गई। इस हादसे में मरने वालों में पांच बोलेरो और एक बस में सवार था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को पीड़ितों को पर्याप्त राहत मुहैया कराने और घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े:http://CM योगी ने सभी पुलिस कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के दिए निर्देश