Tuesday, September 10, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तरप्रदेशUP STF ने अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले...

UP STF ने अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ (UP STF) को मिली बड़ी सफलता । एसटीएफ ने अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 3 शातिर सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार । शातिर तस्करों के पास से लगभग 9.29 कुंतल गंजा किया बरामद जिसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपए है । यूपी एसटीएफ (UP STF)ने अनूप कुमार मिश्रा , पवन कुमार सिंह , हरिकांत सिंह उर्फ बबलू , को गाढ़ा बाजार जनपद प्रयागराज से किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 1- 9.29 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 2.25 करोड़ रूपये , 01 अदद डी0सी0एम0 ट्रक नं0.CG-18H-1283 , 03 अदद मोबाइल फोन ,01 अदद डेबिट कार्ड, 03 अदद आधार कार्ड, 02 अदद फर्जी टैक्स इन्वाइस/बिल, 65 बन्डल बबल रैप प्लास्टिक (गांजा छिपाने हेतु , 1330/- रूपये नगदी की बरामद ।

यह भी पढ़े: http://चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि दी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

Most Popular