लखनऊ: यूपी एसटीएफ (STF) ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके एक बड़ी घटना होने से बच्चे को बचाया। उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले से अगवा किए गए बच्चे को यूपी एसटीएफ ने सकुशल बचाया। बस्ती ज़िले से अगवा किए गए अखंड कुलसौधन पुत्र अशोक कुलसौधन नाम के बच्चे को यूपी एसटीएफ (STF) ने छुड़ा लिया है। दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। सूरज सिंह व आदित्य सिंह दोनो अपहरणकर्ता सगे भाई हैं। आरोपियों ने अपहृत बच्चे को सहजनवा के शिवपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में किया था बंद। लगभग 13 वर्ष की आयु के बच्चे को कई चोटें लगी हैं। बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर चिकित्सकीय उपचार के लिए ले जाया गया है।
यह भी पढ़े:http://इस साल की चार धाम यात्रा के लिए COVID निगेटिव रिपोर्ट, टीकाकरण प्रमाणपत्र जरूरी नहीं