देहरादून: देशभर में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए उत्तराखंड में भी अलर्ट है। देहरादून में अब मास्क लगाना जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
आदेश में कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थानों एवं घर के बाहर मास्क, गमछा, रुमाल, दुपट्टा, स्कार्फ पहनना अनिवार्य कर दिया है।
यह भी पढ़े: http://COVID-19: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए धामी सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला