Saturday, October 5, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड परिवहन निगम की बस से सफर करने वालों के लिए बड़ी...

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से सफर करने वालों के लिए बड़ी ख़बर

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से सफर करते है और यात्रा के दौरान ज़्यादा का सामान लेकर सफर करते है तो यह ख़बर आपके लिए है। आपको बता दे की उत्तराखंड परिवहन निगम ने अब एक नया नियम जारी किया है। जिसका सबसे ज़्यादा प्रभाव उन यात्रीओं पर पड़ेगा जो रोडवेज बसों में खूब सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते थे, उनके लिए यह खबर किसी झटकें से कम नहीं है। इस नियम के बाद अब अगर आप यात्रा कर रहे है तो अपने सामान को ध्यान में रखकर करें। राडवेज बस में मैदानी क्षेत्रों में यात्रा करने पर यात्री अपने साथ 20 किलो और पर्वतीय मार्गों पर 25 किलो सामान निशुल्क ले जा सकेंगे। अगर आपके पास इससे अधिक वजन वाला सामान हुआ तो आपकों वजन के हिसाब से अतिरिक्त किराया देना होगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम ने सामान के वजन के किराये की दरें जारी कर दी हैं।इसके तहत घरेलू सामान जैसे अटैची, छोटा संदूक, बैग, बिस्तर आदि के लिए 20 व 25 किलो निशुल्क का नियम लागू होगा। ऐसे मेें आप यात्रा करने से पहले अपने सामान का वजन जरूर चेक कर ले। इसके अलावा कार्यालय कुर्सी, डाईनिंग कुर्सी, फोल्डिंग बेड, सिलाई मशीन आदि का वजन 25 किलो तक होने पर सवारी के किराये का 25 प्रतिशत किराया और 50 किलो तक वजन होने पर सवारी के किराये का 50 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना होगा।वहीं कंप्यूटर, मॉनिटर आदि का वजन 50 किलो तक होने पर एक यात्री के किराये का 50 प्रतिशत अतिरिक्त देय होगा। फल, सब्जी की टोकरी, सेब की दो पेटी का वजन 50 किलो होने पर एक यात्री के किराये का 50 प्रतिशत अतिरिक्त देना होगा।परिवहन निगम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बस में अधिकतम पां च क्विंटल सामान ही लादा जा सकेगा। गैस सिलिंडर, मिट्टी का तेल, डीजल, पेट्रोल, शराब की बोतल, चमड़ा, मीट, अंडा, सीमेंट, सरिया, पेंट आदि ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। यात्रा के दौरान अगर कोई सामान नष्ट हो जाता है तो उसके लिए निगम जिम्मेदार नहीं होगा।

यह भी पढ़े: http://चेतेश्वर पुजारा की वापसी, BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular