देहरादून: आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए है। कपाट को खोले जाने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। कपाट खोले जाने पर आज मंदिर को 15 किवंटल फूलो से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर 10 हज़ार श्रद्धालु मौजूद रहे। केदारनाथ धाम के कपाट शुभ मुहूर्त में सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर खोले गए। अब 6 महीने तक बाबा के भक्त केदार धाम में उनके दर्शन और पूजा-अर्चना कर पाएंगे। इससे पहले गुरुवार को बाबा की पंचमुखी डोली भक्तो के जयकारो के साथ केदार धाम पहुंची थी।
यहाँ बाबा की डोली को मंदिर के पास विराजमान किया गया। कपाट खुलने के बाद बाबा की पंचमुखी मूर्ति मंदिर में विराजमान हुई। विधिविधान और धार्मिक परम्पराओ के साथ केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए है। पहली पूजा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गयी। वही सीएम धामी ने भी मंदिर में पूजा कर केदारनाथ का आशीर्वाद लिया।
तड़के बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी द्वारा भोग लगाया गया और नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया और 6 बजकर 26 मिनट पर कपाट खोले गए। इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया।
सबसे पहले पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई की और भोग लगाया। इसके बाद मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की गई। सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्यमंत्री पष्कर सिंह धामी सहित बीकेटीसी के सदस्य भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:http://अपने षड्यंत्रकारियों के खिलाफ गोल्ज्यू दरवार में अर्जी लगाए हरदा: मनवीर सिंह चौहान