देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उनके उपचुनाव लड़ने और सीट की घोषणा के बाद अब चुनाव जितने को लेकर बीजेपी नेता लगातार बयान जारी कर रहे है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मसूरी में एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे और जिन्होंने सीट छोड़ी है उनके द्वारा, उनके लिए भी सीट छोड़ने का पेशकश की थी और वह भाजपा के सच्चे सिपाही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत की सीट भारी मतों से जीतेंगे।
पूर्व सीएम (CM) कहा कि चंपावत और प्रदेश की जनता विकास चाहते हैं क्योकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा ही देश और प्रदेश का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखड से विशेष लगाव है. वे उत्तराखंड के विकास के लिये लगातार काम किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:http://पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव पर कार्रवाई अवैध कब्ज़े पर चला बुलडोजर