देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड (Uttarakhand) आए हुए हैं। आज सीएम योगी के दौरे का दूसरा दिन है। अपने दौरे के दूसरे दिन वो अपने गांव पंचूर (Panchoor) में ही रहेंगे। वहां वे अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन में शामिल होंगे। छोटे भाई के बेटे का आज मुंडन होना है। सीएम योगी अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन अपने घर पर रहेंगे। इस दौरान वे अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन में शामिल होंगे। मुंडन का कार्यक्रम करीब दोपहर दो बजे तक होना है। पुजा पाठ खत्म होने के बाद दोपहर में सामुहिक भोज का कार्यक्रम रखा गया है। इस भोज कार्यक्रम में सीएम (CM) योगी के सभी रिश्तेदार रहेंगे। इसके अलावा सीएम योगी के गांव पंचूर के लोग भी इस भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम अपने रिश्तदारों और गांव वालों से मुलाकात करेंगे।