Friday, September 20, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCorona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 2439 नए मामले,13 मरीजों...

Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 2439 नए मामले,13 मरीजों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 2904 नए मामले सामने आये है । (Corona Update) वहीं बीते 24 घंटे में 13 लोगो की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में : 3999 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 34270 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 31221 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर : 50.68% प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 10.28% प्रतिशत पहुंच गई है।

जिलों की अगर बात कर तो राजधानी (Corona Update) देहरादून- 621 मामले सामने आये है। अल्मोड़ा – 195, बागेश्वर-52 ,चमोली-196, चम्पावत- 33, हरिद्वार–3305, नैनीताल–250,पौड़ी गढ़वाल- 209 ,पिथौरागढ़- 23 , रुद्रप्रयाग- 23 , टिहरी गढ़वाल -63 , उधमसिंगनगर-311, उत्तराकाशी-94 मामले आये है।

यह भी पढ़े: झारखंड में माओवादियों ने रेलवे ट्रैक पर किया विस्फोट, ट्रेन सेवा बाधित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular