चंपावत: मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी अब तक तकरीबन 25 हजार वोटों से आगे हैं। फिलहाल सातवें राउंड की वोटिंग खत्म हो गई है और निर्मला गहतोड़ी को 1273 वोट मिले हैं वहीं मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी को 25229 वोट मिल चुके हैं। आठवे चरण तक कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को कुल 1575, भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 29, 939 सभा प्रत्याशी मनोज कुमार को 268, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 246 और नोटा के हिस्से 191 वोट आए।
यह भी पढ़े: http://चंपावत विधानसभा सीट पर मतगणना जारी, 12 बजे तक नतीजे आने की संभावना