Friday, September 20, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडस्वास्थ्य विभाग में तैयार होगी एक वर्ष की कार्ययोजनाः धन सिंह रावत

स्वास्थ्य विभाग में तैयार होगी एक वर्ष की कार्ययोजनाः धन सिंह रावत

देहरादून:  सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत एवं सुगम बनाने के लिए शीघ्र ही दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश एवं प्रदेशभर के चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा। चिंतन शिविर में प्राप्त सुझावांं एवं लिये गये निर्णयों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन के लिए एक वर्षीय कार्ययोजना तैयार की जायेगी। कोविड काल के दौरान विभिन्न चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में अपनी सेवा देने वाले आउटसोर्स कार्मिकों को पुनः रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजित किया जायेगा। जिसके लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट बैठक में रखा जायेगा। निजी अस्पतालों के पंजीकरण संबंधी क्लीनिकल एक्ट की खामियों को शीघ्र दूर करने का आश्वासन देते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि इस संबंध में भी जल्द से जल्द निर्णय ले लिया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव स्वास्थ्य डॉ0 पंकज पाण्डेय ने कहा कि हमें बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए अपने आस-पास के पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी बेहत्तर स्वास्थ्य की कल्पना की जा सकती है।आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड धारकों को उपचार के दौरान जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। निजी अस्पतालों के पंजीकरण संबंधी क्लीनिकल एक्ट की खामियों को शीघ्र दूर करने का आश्वासन देते हुए डॉ0 रावत ने कहा कि इस संबंध में भी जल्द से जल्द निर्णय ले लिया जायेगा।

यह भी पढ़े: http://कानपुर: हरिद्वार के साधु पर दुष्कर्म, धमकाने का मामला दर्ज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular