Saturday, October 5, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजनता तय करेगी AAP का मेनिफेस्टो,मेरे सपनों के उत्तराखंड के तहत अब...

जनता तय करेगी AAP का मेनिफेस्टो,मेरे सपनों के उत्तराखंड के तहत अब तक मिले 71249 सुझाव

देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने 9 नवंबर 2021 को उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए एक अनूठी पहल शुरू की थी जिसमें उन्होंने – मेरे सपनों का उत्तराखंड अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत जनता से आप पार्टी ने उत्तराखंड के लिए उनके सपने मांगे थे। इस अभियान के तहत अब तक पूरे उत्तराखंड से हजारों लोगों ने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए अपने हजारों सुझाव उत्तराखंड की जनता ने भेजें हैं ताकि उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना पूरा हो सके।

इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव मे जाकर लोगो से उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए उनके सपने मांगे, 31 जनवरी तक आप (AAP) के पास पूरे उत्तराखंड से 71249 सुझाव पहुंचे जिनको आप जल्द ही अपने मेनिफेस्टो में शामिल कर अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी। उन्होंने बताया अभी भी आप के नवपरिवर्तन प्रमुख गांव गांव जाकर लोगों से उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए उनके सपनों को ले रहे हैं । कर्नल कोठियाल ने बताया कि जल्द ही आप अपना मेनिफेस्टो जारी कर इन सुझावों को शामिल कर रहे हैं जो पूरे प्रदेश से जनता ने अपने सपनों के तौर पर हमे भेजे हैं । उन्होंने बताया ये घोषणाएं नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की गारंटी होगी जो आप की सरकार बनते ही पहले साल के एजेंडे में रखा जाएगा। आप बहुत जल्द अपना मेनिफेस्टो नहीं गारंटी पत्र जारी करेगी।

यह भी पढ़े: Uttarakhand: इस सीट पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर की उम्मीद, जानिए कौन है दावेदार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular