देहरादून: उत्तराखंड सीएम (CM) पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही चार धाम की यात्रा पर आएं। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि जो चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ नहीं हैं, वे यात्रा न करें।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज से हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हो गई है, तीर्थयात्री अपने रजिस्ट्रेशन और ठहरने की व्यवस्था की पुष्टि होने पर ही यात्रा शुरू करें। उत्तराखंड के सीएम (CM) ने कहा ”मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि जो चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं हैं वो अभी यात्रा शुरू ना करें, क्योंकि अभी 40-41 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा के कारण से कोई मृत्यु नहीं हो रही है बल्कि स्वास्थ्य कारणों से यात्रियों की मौत हो रही है।
यह भी पढ़े: http://CM योगी विधानसभा गैलरी के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण