देहरादून: उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री (CM) को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी (BJP) नेतृत्व होली के बाद अगले सीएम को लेकर घोषणा कर सकता है। होली के बाद 19 मार्च को विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी और फिर 20 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होने की सम्भावना है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत के साथ एक बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है। हालांकि पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए। ऐसे में बीजेपी में सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। उधर उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली पहुंचना भी शुरू हो चुका है. शनिवार को सबसे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज दिल्ली रवाना हुए। इसके बाद देर शाम कैबिनेट मंत्री सुबोध
उनियाल भी दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों के अनुसार दोनों की दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई
यह भी पढ़े; http://स्वामी प्रसाद मौर्या हार कर भी बनेगे विधायक? अखिलेश यादव ने बनाया प्लान